माचिस न चिंगारी, फिर तीन घरों में 100 बार खुद ब खुद कैसे लगी आग? हैरान कर देगी कासगंज की ये घटना
न माचिस न बिजली तार। न कोई ज्वलनशील पदार्थ। फिर भी आग दर आग। आग कभी गिट्टी भरे बोरे में तो कभी लोहे के बक्शे के भीतर या गेहूं के बोरे में।
महज तीन घरों में चौंकाने वाली आग की पांच दिनों से हो रही घटना ने उत्तर प्रदेश के अगिशमन विभाग को हिलाकर रख दिया है। यहां तक कि फायर बिग्रेड ने चौबीस दमकल गाड़ी व कर्मचारी तैनात कर दिये हैं।