TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

उत्‍तराखंड में यूपी से ज्‍यादा बेरोजगारी, 1 महीने में बढ़ गई 2 फीसदी

 उत्तराखंड में यूपी से भी अधिक बेरोजगारी है। उत्तराखंड में बेरोजगारी दर में एक माह में दो फीसदी की बढ़ोतरी हुई। सबसे कम बेरोजगारी की रैकिंग में उत्तराखंड टॉप-10 से बाहर होकर 7वें से 12वें स्थान पर पहुंच गया है। सेंटर फॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।



इस रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड में मार्च में 3.5 बेरोजगारी दर थी, जो अप्रैल में 5.3 फीसदी हो गई है। उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर 2.9 फीसदी है, जो उत्तराखंड से काफी कम है। मार्च में यूपी में 4.4 फीसदी दर थी। सबसे कम बेरोजगारी हिमाचल में है। यहां 0.2 ही बेरोजगारी है। जबकि, सबसे अधिक हरियाणा में 34.5 फीसदी बेरोजगारी दर है।