पति की मुंह बोली मौसी ने की थी नवविवाहित महिला की हत्या, भांजे संग 12 साल से थे अवैध संबंध; दहेज के लिए करते थे तंग
गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद थानाक्षेत्र के डीएलएफ दिलशाद एक्सटेंशन में पांच मई को हुई नवविवाहित महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, मृतका के पति की मुंह बोली मौसी ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया था और फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए लूटपाट की साजिश रची थी। पुलिस ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने के चलते मृतका के पति को भी गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी सेकेंड ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पांच मई को दिनदहाड़े साहिबाबाद थानाक्षेत्र के डीएलएफ दिलशाद एक्सटेंशन में संतोषी उर्फ सोनी की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। अलमारी से नकदी और जेवर गायब होने के चलते लूटपाट के बाद महिला की हत्या की आशंका जताई गई थी।