दिल्ली में बच्चे की मां से नाराज 13 साल के किशोर ने की मासूम की हत्या, कहा-उसकी मां करती थी शिकायत
पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा गांव में तीन मई को हुई आठ माह के मासूम की हत्या के मामले में न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने 13 वर्षीय नाबालिग को पकड़ा है। नाबालिग का बच्चे की मां से झगड़ा हुआ था। इसी बात को लेकर वह महिला से नाराज था, जिसके चलते उसने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस उपायुक्त प्रिंयका कश्यप ने बताया कि 3 मई को बच्चे के गायब होने की सूचना मिली थी। न्यू अशोक नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पता चला कि पिंटू कुमार अपने परिवार के साथ दल्लूपुरा गांव में किराए के मकान में रहता है। परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटे थे। बड़ा बेटा साढ़े चार साल का, दूसरा ढाई साल का और सबसे छोटा बेटा आठ माह का था। परिजनों ने पुलिस को बताया पिंटू काम पर और उसकी पत्नी बाजार गई थी। करीब 20 मिनट बाद जब वह घर लौटी तो उसने देखा कि कमरे में सबसे छोटा बेटा मौजूद नहीं था।