गाज़ियाबाद में हत्या के आरोपी ने खुद को केस मुक्त करने को ले ली दूसरे की जान, DNA टेस्ट से हुआ यह खुलासा
गाजियाबाद में हत्या के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। दरअसल हत्या के मामले में जेल में बंद एक आरोपी फर्जीवाड़ा कर जेल से बाहर निकला और फिर खुद को मृत दिखाने के लिए किसी और की हत्या कर दी, लेकिन इस फर्जीवाड़े का उस वक्त खुलासा हो गया जब पुलिस ने मृतक के शव का डीएनए टेस्ट कराया।
जानकारी के अनुसार, मेरठ के कंकरखेड़ा का रहने वाला अजय कुमार हत्या के मामले में मुजफ्फरनगर जेल में बंद था। पिछले साल विकास नाम का एक युवक धारा 151 में जेल गया था। फर्जीवाड़ा करके अजय विकास बनकर जेल से बाहर आ गया। इसके बाद उसने अपने ऊपर चल रहे तमाम मुकदमों से निजात पाने के लिए खुद को मृत दिखाने की साजिश रची।