TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दिल्लीवासियों को 150 इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा देगी केजरीवाल सरकार, तीन दिन मुफ्त में कर सकेंगे ट्रैवल

 केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों को एक नया तोहफा देने जा रही है। कल यानि 24 मई को सीएम अरविंद केजरीवाल 150 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इन इलेक्ट्रिक बसों में यात्री तीन दिनों तक मुफ्त में ट्रैवल कर सकेंगे। केजरीवाल सरकार ने सोमवार को यह घोषणा करते हुए लेटर भी जारी कर दिया गया है।


सीएम केजरीवाल के द्वारा हरी झंडी दिखाते ही दिल्ली की सड़कों पर 150 इलेक्ट्रॉनिक बस नजर आने लगेंगी। केजरीवाल सरकार के द्वारा सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र में इन 150 इलेक्ट्रॉनिक बसों को शामिल किया गया है जिससे अब दिल्ली में सफर करना और भी आसान व सुरक्षित रहेगा। साथ ही पर्यावरण के लिए भी एक यह बड़ा कदम साबित होगा।