TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दिल्ली में शास्त्री भवन की सातवीं मंजिल से कूदकर आईटी मंत्रालय के वैज्ञानिक ने दी जान

 सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय में कार्यरत एक वैज्ञानिक ने कथित तौर पर सोमवार को मध्य दिल्ली में शास्त्री भवन की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में वैज्ञानिक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में शास्त्री भवन की सातवीं मंजिल से कूदकर सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय में कार्यरत 55 वर्षीय एक वैज्ञानिक ने जान दे दी। मृतक व्यक्ति की पहचान पश्चिमी दिल्ली के पीरागढ़ी के निवासी राजेश मलिक के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि शव शास्त्री भवन के गेट नंबर दो के सामने पाया गया, जिसमें कई केंद्र सरकार के मंत्रालय हैं।