गाज़ियाबाद में बच्चों के लिए खतरनाक 237 बसों पर लगी रोक, एक माह में फिटनेस नहीं कराई तो रजिस्ट्रेशन होगा निरस्त
गाजियाबाद संभागीय परिवहन विभाग ने 119 स्कूलों की 237 बसों का पंजीयन निलंबित कर दिया है। नोटिस जारी होने की अवधि के बावजूद स्कूल प्रबंधकों ने बसों की फिटनेस नहीं कराई थी। अब स्कूल प्रबंधक इन बसों को नहीं चला सकेंगे।
इन बसों को फिटनेस कराने के लिए एक महीने का समय दिया गया है। इस अविध में यदि फिटनेस नहीं कराई गई तो सभी बसों का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा 200 बस अभी भी बिना फिटनेस दौड़ रही हैं। इन सभी को नोटिस जारी कर दिया गया है।
मोदीनगर बस हादसे के बाद परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। परिवहन विभाग लगातार स्कूल वाहनों की चेकिंग कर रहा है। मानकों पर खरा नहीं उतरने वाली बसों और कैब का चालान काटने सहित नोटिस जारी किया जा रहा है।
बता दें कि हादसे में जान गंवाने वाला 11 वर्षीय छात्र अनुराग शर्मा जिस बस में सवार था वह बस बिना फिटनेस के चल रही थी। जबकि परिवहन विभाग ने उस बस को काली सूची में डाल रखा था। बावजूद इसके स्कूल द्वारा धड़ल्ले से बस का संचालन किया जा रहा था। इस मामले में लापरवाही बरतने पर तीन अधिकारियों को निलंबित भी किया गया था।