ज्ञानवापी पर वीडियो और फोटो में क्या है दर्ज, 30 मई को देखेंगे दोनों पक्ष
ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण में कोर्ट कमिश्नर की कार्यवाही के दौरान रिकॉर्ड किए गए वीडियोग्राफ और फोटोग्राफ में क्या है, इसका खुलासा 30 मई को होगा। दोनों पक्षों को इसकी एक-एक कापी उसी दिन सौंपी जाएगी। शुक्रवार को इसे सौंपने की तैयारी थी लेकिन तकनीकी कारणों से नहीं दी जा सकी है। इस बीच इसके दुरुपयोग की आशंका भी जताई जाने लगी है। दोनों पक्षों ने इसे लेकर जिला जज और जिला मजिस्ट्रेट के यहां अर्जी दी है।
मुस्लिम पक्ष की तरफ से अंजुमन ने जिला जज को अर्जी देकर कहा कि वीडियो और फुटेज का दुरुपयोग हो सकता है। इसे देश विरोधी ताकतें माहौल बिगाड़ने में इस्तेमाल कर सकती हैं। इसलिए केवल रिपोर्ट दी जाए, वहां की वीडियो और फोटो न दी जाए। अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से अदालत में इसके प्रसार को रोकने की मांग की गई है।