TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

31 मई से फिर से दिल्ली वालों को झुलसाएगी गर्मी, धूप के साथ दिखेंगे बादल

 राजधानी में 31 मई से बादल साफ रहेगा। तेज धूप एक बार फिर से दिल्ली वालों को सताएगी। वहीं, 30 मई तक अलग-अलग जगहों पर बादल रहेंगे। सूरज व बादल एक-दूसरे से लुकाछिपी करते दिखेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, इस बीच न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज किया गया।


पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी एजेंसी सफर के मुताबिक शुक्रवार को यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में 206 दर्ज किया गया। जबकि पीएम 10 मध्यम श्रेणी में 206 और पीएम 2.5 मध्यम श्रेणी में 84 रहा। अगले दो दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़ेगा और खराब श्रेणी में ही रहने के आसार हैं। 28 मई को अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यनूतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है। इस दिन पीएम 10 मध्यम श्रेणी में 226 और पीएम 2.5 खराब श्रेणी में 93 रहने की संभावना है।

तीन दिन 41 डिग्री