दिल्ली पुलिस में 800 से ज्यादा हेड कॉन्स्टेबल पदों के लिए आई वैकेंसी, 16 जून से पहले करें अप्लाई
दिल्ली पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दिल्ली पुलिस में फिलहाल 800 से ज्यादा पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इनमें से 550 से ज्यादा पद केवल पुरुषों के लिए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जून निर्धारित की गई है।
जानकारी के अनुसार, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) दिल्ली पुलिस में ज्यादा हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) पदों की भर्ती के लिए एक खुली प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करेगा। देश के सभी हिस्सों के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे।