फिल्म से प्रेरित होकर ऑन डिमांड चुराते थे लग्जरी कारें, हाईटेक उपकरणों से मिनटों में बदलते थे सॉफ्टवेयर, गैंग के 3 सदस्य दबोचे
हॉलीवुड फिल्म 'द फास्ट एंड द फ्यूरियस' से प्रेरित होकर 40 से ज्यादा लग्जरी कारें चुराने वाले गैंग के तीन लोगों ने गिरफ्तार किया है। यह लोग कारें चोरी करने के लिए स्कैनर और जीपीएस जैमर सहित हाईटेक उपकरणों का इस्तेमाल करते थे। यह गैंग खरीददार की डिमांड के मुताबिक कारें चुराकर उन्हें देता था।
पुलिस ने शुक्रवार को गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान उत्तम नगर निवासी मनीष राव (42) और जगदीप शर्मा (43) और उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले आस मोहम्मद (40) के रूप में हुई है।