TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में, दिल्ली पुलिस ने दो और आरोपियों को किया अरेस्ट, अब तक 32 गिरफ्तार

 दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर जुलूस के दौरान हुई सांप्रदायिक झड़पों के सिलसिले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने सलीम चिकना (जिसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है) के भाई यूनुस (48) और शेख सलीम (22) को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों जहांगीरपुरी के रहने वाले हैं। इन दोनों की गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में अब तक तीन नाबालिगों समेत कुल 32 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।


वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच की जा रही सीसीटीवी कैमरों में यूनुस भीड़ को तलवार बांटते हुए देखा गया, जबकि सलीम यूनुस से तलवाल लेते दिखा। उन्होंने बताया कि हमारी टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान की। दोनों हिंसा के तुरंत बाद फरार हो गए थे लेकिन रविवार रात जहांगीरपुरी इलाके से पकड़े गए। यूनुस के खिलाफ और भी आपराधिक मामला दर्ज है।