दूसरे युवक से दोस्ती पर प्रेमिका को जमकर पीटा, फिर सर्जिकल ब्लेड से हमला कर ली जान, 4 दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था आरोपी
दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में दूसरे युवक से दोस्ती करने पर गुस्साए एक शख्स ने पहले अपनी प्रेमिका की जमकर पिटाई की और फिर सर्जिकल ब्लेड से हमला कर उसे घायल कर दिया। पीड़ित युवती ने जान बचाने के लिए भागने का प्रयास किया तो उसे धक्का दे दिया। इससे वह दीवार से जा टकराई और गंभीर रूप से जख्मी हो गई। मौके पर मौजूद युवती की मां ने उसे डीडीयू अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि मृतका 23 वर्षीय शीला अपने परिवार के साथ उत्तम नगर साथ रहती थी। उसके पिता मकान बनाने वाले कॉन्ट्रैक्टर हैं। आरोपी 27 वर्षीय विकास भी उत्तम नगर में रहता है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को डीडीयू अस्पताल से युवती की इलाज के दौरान मौत की सूचना मिली।