TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

तंदूर रोटी के लिए चाकू घोंपकर हत्या, इलाज के दौरान अस्पताल में भी मारपीट

 तंदूर से रोटी लेने को लेकर हुए विवाद में दो युवकों ने घर में घुसकर ऑटो चालक को चाकू घोंपकर घायल कर दिया था। हमले के सात दिन बाद रविवार को ऑटो चालक ने दम तोड़ दिया। आरोपियों ने मृतक के दो बेटों के साथ भी जमकर मारपीट की थी। यह घटना थाने के नजदीक की है। सारन थाना पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।


सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव मृतक के परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस के मुताबिक, आठ मई की रात 10:30 बजे न्यू जनता कॉलोनी में सारन थाने के सामने रैन बसेरा में लगन सगाई समारोह चल रहा था। न्यू जनता कॉलोनी निवासी कुणाल भाटिया इस समारोह में शामिल होने गया था तंदूर से रोटी लेने के दौरान उसका वहां रोटी लेने के लिए खड़े एक युवक से विवाद हो गया। इसके बाद वह समारोह से बाहर आ गया।