TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मुंडका अग्निकांड में हादसे से पहले कमरे में चल रही थी 50 लोगों की मीटिंग, दरवाजा बंद होने से अंदर ही फंस गए थे लोग, पीड़ितों ने सुनाई आपबीती

 दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक चार मंजिला व्यावसायिक इमारत में जिस भीषण आग लगी उस वक्त वहां पर एक कमरे के मीटिंग चल रही थी, जिसमें करीब 50 लोग शामिल थे। मीटिंग के दौरान कमरे का दरवाजा बंद होने के कारण लोग अंदर फंस गए थे। इस अग्निकांड में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। 


जानकारी के अनुसार, एक दमकल अधिकारी ने बताया कि मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास लगी आग के घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन अब खत्म हो गया है। उन्होंने दावा किया कि मरने वालों की संख्या 30 हो सकती है। आग की घटना में मरने वालों की संख्या आधिकारिक तौर पर 27 हो गई है जबकि 25 शवों की पहचान की जानी बाकी है।