लखनऊ में नौकरानी की तलाश में मिली कॉल गर्ल, साथियों संग मिलकर लूटे 52 लाख, बैंक कर्मचारी से प. बंगाल के गिरोह ने की थी वसूली
संदीप के मुताबिक वह लोगों कॉल सेंटर्स के माध्यम से घर में काम करने वालों की तलाश करने वालों को फंसाते थे। गूगल पर मशीन डेटा और सोशल मीडिया डेटा के माध्यम से लोगों के मोबाइल नंबर लेते थे।
फिर अपने कॉल सेंटर की लड़कियों से उनकी जरूरत के हिसाब से बात शुरू कर रजिस्ट्रेशन और सिक्योरिटी के नाम पर रुपये वसूलते थे।