TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

ऑनलाइन ठगी: लोन के चक्कर में लड़की ने गंवा दिए 6 लाख रुपये

 देहरादून में पटेलनगर की एक युवती से ऑनलाइन ऐप के जरिये 6.19 लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। इधर, पीड़िता का आरोप है कि एक ऑनलाइन ऐप ने उसकी फोटो से छेड़छाड़ करके वायरल भी कर दी। इससे पीड़ित युवती मानसिक तौर पर परेशान है।



इंस्पेक्टर रविंद्र यादव के मुताबिक, पटेलनगर थाना क्षेत्र की एक युवती ने शिकायत दी कि 13 जनवरी को उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। फोन करने वाले ने उसे छह हजार रुपये का लोन दिलाने का ऑफर दिया। इसके बाद युवती ने एक ऑनलाइन ऐप कंपनी से लोन ले लिया। युवती को 5,739 रुपये मिले, जिसे उसने चुका दिया। इसके बाद युवती को एक और कंपनी का ऑफर आया। युवती ने फिर लोन लिया और बाद में रुपये वापस कर दिए। युवती का आरोप है कि उससे 60 फीसदी से अधिक रुपये लिए जाते थे। एक दिन भुगतान करने में देरी हो गई।