हेमंत सोरेन की पत्नी ने सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर खरीदी जमीन, पूर्व सीएम रघुवर दास का बड़ा आरोप
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा है कि झामुमो के लोग उन्हें तलाश रहे थे। लेकिन वह कहीं गुम नहीं हुए थे, बल्कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गड़बड़ियों को उजागर करने में व्यस्त थे। रघुवर दास ने गुरुवार को तीखे अंदाज में झामुमो पर हमला बोला
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन मूलत: ओडिशा की निवासी हैं। लेकिन 2009 में उन्होंने दो सेल डीड से 13 कट्ठा से अधिक आदिवासी जमीन हरमू इलाके में खरीदी। दोनों डीड में पति हेमंत सोरेन की जगह अपने पिता अंपा मांझी का नाम दर्शाया है। साथ ही जाति संताल बताते हुए हरमू कॉलोनी निवासी बता जमीन की खरीद की। रघुवर दास ने आरोप लगाया कि किसी अन्य राज्य का आरक्षित व्यक्ति झारखंड में आरक्षण का लाभ नहीं ले सकता।