डिजिटल रेप के आरोपी 80 बुजुर्ग को पुलिस ने जेल भेजा, नाबालिग संग करता था दरिंदगी
डिजिटल रेप (Digital Rape) का आरोपी 80 वर्षीय चित्रकार मौरिस नाबालिग पीड़िता को चित्रकार बनाने के लिए शिमला से लाया था। आरोपी ने नोएडा आते ही किशोरी का यौन शोषण शुरू कर दिया था। जब भी किशोरी ने विरोध किया तो उसने उसकी बेरहमी से पिटाई की। इसका खुलासा पीड़िता ने पुलिस पूछताछ में किया है। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को जेल भेज दिया है।
पुलिस ने 17 वर्षीय नाबालिग से डिजिटल रेप करने के मामले में रविवार को प्रयागराज निवासी 80 वर्षीय चित्रकार मौरिस राइडर को सेक्टर 46 उसके घर से गिरफ्तार किया था। आरोपी बुजुर्ग अभिभावक के रूप में पीड़िता के साथ रहकर उसके साथ डिजिटल रेप कर रहा था। मौरिस की नोएडा के अलावा शिमला में भी वर्कशॉप है। उसकी वर्कशॉप में शिमला का ही एक व्यक्ति काम करता था। करीब सात साल पहले मनीषा व मौरिस शिमला गए थे। यहां पर उस व्यक्ति ने चित्रकार बनाने व पढ़ाई कराने के लिए मनीषा व मौरिस के साथ अपनी दस वर्षीय बेटी को भेज दिया था।