9 घंटे तक परेशान व हताश दिखीं पूजा, आज भी हो सकती है पूछताछ
झारखंड सरकार की खनन सचिव पूजा सिंघल पर ईडी का शिकंजा और कस गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने मनरेगा घोटाले को लेकर उनसे करीब नौ घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान अधिकारियों से
पूजा सिंघल से उनके खातों में सैलरी से 1.43 रुपए अधिक होने पर सवाल किया। पूछा-इतने रुपए कहां से आए तब पूजा इसका जवाब नहीं दे सकीं। इससे पहले सोमवार को ईडी ने पूजा सिंघल को समन भेजकर पूछताछ के लिए ईडी को जोनल ऑफिस में बुलाया था। जानकारी मिल रही है कि आज बुधवार को भी उनसे पूछताछ की जा सकती है।
परेशान दिखीं पूजा