ईडी के सवालों का जवाब नहीं दे रही हैं पूजा, सैलरी से 1.43 करोड़ ज्यादा का लिया भूगतान
झारखंड की खनन सचिव आईएएस पूजा सिंघल के डीसी के रूप में कार्यकाल की जांच तेज हो गयी है। ईडी ने उनके तीनों कार्यकाल के दौरान अलग-अलग बैंक खातों व दूसरे निवेश की जानकारी
जुटायी। जांच में यह बात सामने आयी थी कि पूजा सिंघल व उनके पति अभिषेक झा के खाते में मनरेगा घोटाले के दौरान सैलरी से 1.43 करोड़ रुपये अधिक आए थे। ईडी ने इन पैसों की आमद पर पूजा सिंघल से सवाल किया तो वह जवाब नहीं दे सकीं।
आईएएस पूजा सिंघल 16 अगस्त 2007 से 16 सितंबर 2008 तक चतरा, 16 फरवरी 2009 से 19 जुलाई 2010 तक खूंटी और 19 जुलाई 2010 से 8 जून 2013 के बीच पलामू की डीसी थीं।