गोण्डा में किशोरी से गैंगरेप, पुलिस ने छेड़खानी में दर्ज किया केस, अफसरों के निर्देश के बाद भी कारस्तानी
यूपी में बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए शासन प्रशासन की ओर से तमाम कदम उठाए गए हैं। सरकार भी महिला अपराध के मामलों में त्वरित कार्रवाई पर जोर दे रही है लेकिन थानों में तैनात अफसर ऐसी-ऐसी कारस्तानी कर रहे हैं जिससे आम लोग हैरान हैं। गोंडा में धानेपुर क्षेत्र में किशोरी के साथ गैंगरेप के प्रकरण में स्थानीय पुलिस का बेहद शर्मनाक रवैया सामने आया है।
अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश को धता बताते हुए धानेपुर पुलिस ने पीड़िता की मां से मनमाफिक तहरीर लिखवाकर चार आरोपियों के खिलाफ छेड़खानी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। गैंगरेप जैसे संगीन मामला आम होने के बाद भी पुलिस ने हीलाहवाली करते हुए मंगलवार की देरशाम चारों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की।