मेरठ में दारोगा-सिपाही के संरक्षण में शराब की तस्करी, वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने किया सस्पेंड
एसएसपी मेरठ ने शराब तस्कर गणेश को संरक्षण देने के मामले में टीपीनगर नई मंडी चौकी प्रभारी और बीट सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। इलाके की एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें खुलेआम शराब बेचने की पुष्टि हो रही थी। इसी वीडियो के आधार पर एसएसपी ने कार्रवाई की है।
टीपीनगर के नई मंडी इलाके में शराब तस्कर गणेश के घर के आसपास शराब बिक्री की एक वीडियो कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस मामले में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जांच बैठा दी थी। वीडियो की जांच में खुलासा हुआ कि यह हाल ही में बनाया गया है। लाइन लगाकर अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी।