कासगंज में गंगा स्नान के दौरान डूबे पांच श्रद्धालु, दो की मौत, एक को गोताखोरों ने बचाया
कासगंज जिले में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को अलग-अलग गंगा घाटों पर स्नान करते समय पांच श्रद्धालु नदी में डूब गए। इनमें से एक श्रद्धालु को स्थानीय गोताखोरों ने बचा लिया। एक श्रद्धालु का शव बरामद कर लिया गया। कछला गंगा घाट पर डूबे श्रद्धालु को बेहोशी की अवस्था में गंगा से बाहर निकाला गया। उसने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। दो श्रद्धालु अभी भी लापता हैं। इनकी तलाश की जा रही है। श्रद्धालुओं की मौत से उनके परिवार में चीत्कार मच गया।
पहला हादसा कछला गंगा घाट पर सोमवार की सुबह हुआ। हाथरस के गांव से आए लोग गंगा में स्नान कर रहे थे, तभी 20 साल का बीफार्मा छात्र देवराज स्नान करते समय गहरे पानी की ओर चला गया और डूब गया। परिवार के लोगों ने शोर मचाया। कछला पर मौजूद गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को निकाला। बेहोशी की अवस्था में उसे सोरोंजी के चिकित्सालय ले जाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।