छत्तीसगढ़ में पत्नी को पिकनिक पर ले गया, दिनभर घुमाया, शॉपिंग भी कराई और फिर तालाब में डूबोकर मार डाला, पति गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक युवक ने अपनी पत्नी को तालाब में डूबाकर मार दिया। हत्या से पहले उसने अपनी पत्नी दो दिनभर घुमाया, पिकनिक पर ले गया और शॉपिंग भी कराई।
पति ने अपनी पत्नी के साथ फोटो खिंचाई और सेल्फी भी ली। देर शाम सूनसान तालाब किनारे ले गया और पानी में डुबोकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद झूठी कहानी भी रच डाली और थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी। पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब मामले का खुलासा हुआ।