बागपत में रिश्तों का खून, बड़े भाई ने डांटा तो छोटे भाई ने कर दी हत्या
बागपत में डांटने पर छोटे भाई ने आपा खोते हुए बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। बली गांव में सोमवार देर रात वारदात से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही हत्यारोपी को आला कत्ल लोहे की रॉड के साथ गिरफ्तार कर लिया।
बली गांव में प्रकाश सिंह का परिवार रहता है। उसके चार पुत्र और दो पुत्री हैं। उसका 40 वर्षीय पुत्र श्यामवीर अविवाहित था। उसके दो भाइयों की शादी हो चुकी है, जबकि एक अन्य भाई भी अविवाहित है। सोमवार रात श्यामवीर का छोटा भाई ज्ञानू उर्फ ज्ञानेंद्र करीब 11 बजे घर पर पहुंचा। इस पर श्यामवीर ने उसे देर से आने पर डांट दिया। इस दौरान दोनों के बीच नोकझोंक भी हुई। इसके बाद श्यामवीर छत से उतर नीचे कमरे में आकर सो गया।