TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

गार्डन गैलेरिया के बाद नोएडा के एक और रेस्टोरेंट में ग्राहकों पर हमला, तीन दोस्तों पर चाकू से वार, दो की हालत गंभीर 

 नोएडा के सेक्टर-38 ए स्थित गार्डन गैलरिया के मॉल में बाउंसरों द्वारा युवक की हत्या करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि नोएडा में ऐसी ही एक और घटना सामने आई है। सेक्टर-15 स्थित एक रेस्टोरेंट में कॉफी पीने गए तीन युवकों पर रेस्टोरेंट मालिक ने मामूली विवाद में अपने भाई और एक कर्मचारी के संग हमला कर दिया।


हमले में चाकू लगने से घायल दो युवकों को सेक्टर-27 स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक की हालत गंभीर है। पीड़ित की शिकायत पर फेज-1 थाना पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक, उसके भाई और एक कर्मचारी को मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।