दिल्ली में बच्ची से गैंगरेप और उसकी हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, ढाई महीने से था फरार
राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में ढाई महीने पहले एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार और उसकी हत्या करने के आरोप में 32 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सुनील के रूप में की गई है और वह उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में नरेला के एक गांव की रहने वाली लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर 15 फरवरी को अपहरण का मामला दर्ज किया गया था।