गाज़ियाबाद में जीजा को फंसाने के लिए साले ने रची थी फर्जी लूट की साजिश, बहन की मौत का बदला लेने को बनाया था,प्लान
गाजियाबाद के वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास 27अप्रैल को कलेक्शन एजेंट सुनील से हुई 7.80 लाख रुपये की कथित लूट की घटना पुलिस की जांच के दौरान फर्जी निकली। एजेंट ने खुद ही लूट की झूठी साजिश रची थी। आरोपी ने अपने कलेक्शन एजेंट जीजा से बदला लेने और रकम हड़पने के लिए यह पूरा षडयंत्र रचा था। पुलिस ने सोमवार को आरोपी के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज कर जेल भेज दिया है।
नोएडा बहलोलपुर निवासी सुनील कुमार साहिबाबाद गांव स्थित ‘मास्टर पे’ कंपनी में कलेक्शन एजेंट का काम करता है। वह दुकानदारों से पैसा एकत्रित कर कंपनी में जमा कराता था। सुनील ने 27 अप्रैल की दोपहर को सवा तीन बजे पुलिस को वैशाली मेट्रो के पास 7.80 लाख रुपये की लूट होने सूचना दी थी।