बिल्डर हत्याकांड में बदला लेने और लूटपाट के लिए ली थी बुजुर्ग की जान
दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में बुजुर्ग बिल्डर राम किशोर अग्रवाल की हत्या के पीछे का मकसद बदला और लूटपाट था। इस बात का खुलासा दोनों नाबालिगों ने पुलिस पूछताछ में किया है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर बुजुर्ग के कमरे से लूटे गए 10.37 लाख रुपये, स्वर्ण आभूषण और विदेशी मुद्रा बरामद की है। इसके अलावा लूट की रकम से खरीदे गए फोन को भी जब्त कर लिया है।
बता दें कि बीते रविवार की सुबह सिविल लाइंस स्थित घर में 76 वर्षीय राम किशोर अग्रवाल की चाकू से वारकर हत्या कर दी गई थी। घर की हालत देखकर लूटपाट की बात सामने आई थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के सहारे आरोपियों का पीछा किया और मेट्रो स्मार्ट कार्ड से सुराग जुटाकर पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी नाबालिग 16 वर्षीय रवि (परिवर्तित नाम) को राजीव चौक एवं दूसरे साथी 17 वर्षीय सूरज (परिवर्तित नाम) को मुकुंदपुर से पकड़ लिया।