दिल्ली में बिजली दरों की जनसुनवाई में फिक्स चार्ज पर सवाल, लोगों ने शुल्क वसूलने में मनमानी करने का लगाया आरोप
दिल्ली में बिजली पर स्वैच्छिक सब्सिडी के फैसले के बाद दरों को लेकर कार्रवाई शुरू हो गई है। दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग ने गुरुवार से बिजली दरों को लेकर वर्चुअल जनसुनवाई शुरू कर दी है। जनसुनवाई में शामिल लोगों ने बिजली बिल में फिक्स चार्ज को लेकर सवाल उठाए।
पूर्वी दिल्ली आरडब्ल्यूए फेडरेशन के वीएस वोहरा ने आरोप लगाया कि उपभोक्ताओं से अवैध रूप से अधिक फिक्स चार्ज वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति कंपनियां कुल 7479.01 मेगावाट बिजली लोड क्षमता के हिसाब से तैयार हैं, वहीं दिल्ली में बिजली आवंटन 7989 मेगावाट है। अबतक की सबसे अधिक मांग 7409 मेगावाट है, फिर बिजली आपूर्ति कंपनियां निर्धारित लोड से अधिक 22876 मेगावाट पर फिक्स चार्ज कैसे वसूल सकती हैं।