फरीदाबाद में पांच वर्ष में लिंगानुपात 40 बढ़ा, बाल विवाह में भी कमी
हरियाणा सरकार की बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ योजना का असर कहे या फिर लोगों में शिक्षा के साथ बढ़ी जागरुकता। पिछले पांच साल में एक हजार पुरुषों पर करीब 40 बेटियों का जन्म ज्यादा हुआ है। पिछले दिनों जारी नेशनल वेलफेयर हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।
वर्ष 2015-16 के सर्वे में एक हजार पृरुष लिंगानुपात के मुकाबले 686 बच्चियों ने जन्म लिया था, जो वर्ष 2019-2021 की सर्वे रिपोर्ट में बढ़कर 955 पहुंच गया है। इन पांच साल में 269 बच्चियों का लिंगानुपात बढा है। यह बढ़ोतरी करीब 40 फीसदी है।