गाजियाबाद में निगम कर्मियों पुलिस अतिक्रमण हटाने के दौरान हुआ हमला, लोगों ने जेसीबी पर भी जमकर पथराव किया; 5 घायल
गाजियाबाद के विजयनगर थानाक्षेत्र में सम्राट चौक पर बुधवार को अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम का स्थानीय लोगों ने विरोध किया। देखते ही देते माहौल गरमा गया और लोग निगम कर्मियों से भिड़ गए। सुरक्षा के लिहाज से साथ गए पुलिसकर्मियों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने और उनकों भी पीट दिया।
इतना ही नहीं लोगों ने जेसीबी पर पथराव कर उसका शीशा भी तोड़ दिया। घटना में जेसीबी चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। घटना के संबंध में नगर निगम के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ने विजयनगर थाने में तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।