दिल्ली में मानसून तक लगेंगे 10 लाख पौधे, सरकारी भवनों पर सौर ऊर्जा संयंत्र अनिवार्य होगा
प्रदूषणमुक्त हरित दिल्ली के लिए राज्य सरकार मानसून तक 10 लाख नए पौधे लगाएगी। पौधे लगाने के लिए सरकार ने 140.74 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में हुई व्यय वित्त समिति ने पौधे लगाने के लिए मंजूरी देने के साथ ही पर्यावरण को बचाने का काम करने वाले इको टास्क फोर्स का कार्यकाल पांच साल के लिए बढ़ा दिया है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में नए शहरी जंगल बनाने के लिए हम काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पौधे मानसून से पहले लगा दिए जाएंगे। पौधे लगाने के बाद यह हरित क्षेत्र दिल्ली के लिए नए ‘ग्रीन लंग्स’ की तरह काम करेगा। यह एक निवेश की तरह है जो हमारे नागरिकों को बेहतर वातावरण के साथ बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करेगा।