TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दिल्ली में सिर्फ दो तिहाई लोगों ने नहीं लगवाई बूस्टर डोज, उत्तरी जिला सबसे पीछे

 राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण धीमा हुआ है। टीका उपलब्ध होने के बावजूद एहतियातन बूस्टर खुराक लगवाने के लिए लोग आगे नहीं आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में बूस्टर खुराक के लिए योग्य दो तिहाई लोगों ने अभी तक टीका नहीं लगवाया है। 

नौ लाख से अधिक लोगों ने ली एहतियातन खुराक



दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 12 मई तक राजधानी में 9,28,554 लोगों ने कोरोना के खिलाफ एहतियातन खुराक लगवाई है। इससे नौ महीने पहले 10 अगस्त के आंकड़ों के मुताबिक 30 लाख (30,00,438) से अधिक लोग कोरोना की दोनों खुराक लगवा चुके थे। यानी बूस्टर खुराक के लिए योग्य 30 लाख लोगों में से सिर्फ लगभग 10 लाख यानी एक तिहाई ने ही बूस्टर खुराक लगवाई है।