TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

आईएएस पूजा सिंघल फिर ईडी की रिमांड पर दी गईं, पांच दिनों की मिली मंजूरी

 मनी लॉड्रिंग मामले में गिरफ्तार आईएएस पूजा सिंघल से ईडी और पूछताछ करेगी। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा ने इसके लिए पांच दिनों की पुलिस रिमांड की अनुमति दे दी है। बताया जा रहा है कि कोर्ट की अनुमति मिलते ही ईडी पूजा सिंघल को अपने साथ लेकर चली गई।


गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने पूजा सिंघल से पूछताछ करने के लिए और पांच दिनों की रिमांड अवधि बढ़ाने की अनुमति प्रदान करने के लिए आवेदन दिया था। अब ईडी पूजा को पूछताछ करने के बाद 25 मई को अदालत में पेश करेगी। इससे पहले सुबह में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी पूजा सिंघल को लेकर न्यायाधीश के पास पहुंचे थे।