प्रेमी और बेटे संग मिलकर रची थी साजिश, दो लोग गिरफ्तार नोएडा में संपत्ति के लिए पत्नी ने सुपारी देकर कराई थी सुपरवाइजर पति की हत्या,
नोएडा में एक कंपनी के सुपरवाइजर की अज्ञात हमलावरों द्वारा हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। सुपरवाइजर ऋषिपाल की हत्या की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि खुद उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी और पूर्व पति के बेटे के साथ मिलकर रची थी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद लिया है।
पुलिस ने बताया कि ऋषिपाल को 10 मई को सेक्टर-94 में बाइक सवार ने गोली मार दी थी। इस हमले में गंभीर रूप से घायल ऋषिपाल का तभी से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा था और शनिवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।