TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सनकी प्रेमी ने दी प्रेमिका को खुली धमकी, बारात आई तो दूल्हे और बारातियों को जान से मार दूंगा,

ग्रेटर नोएडा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, दनकौर कस्बा निवासी एक युवती की 3 दिन बाद शादी है। मगर एक युवक उस पर शादी न करने का दबाव बना रहा है। बताया गया कि वह युवती का प्रेमी है।


उस युवक ने धमकी दी है कि अगर युवती की बारात आई तो वह दूल्हे व बारातियों को जान से मार देगा। युवती के भाई ने मामले की शिकायत दनकौर पुलिस से करके सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

दनकौर कस्बे में आगामी 19 मई को एक युवती की बारात आनी है। युवती के भाई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उनका पड़ोसी एक व्यक्ति विगत कुछ दिनों से उनकी बहन को फोन पर धमकी दे रहा है।