बांदा में बच्चियों से दरिंदगी, पानी पीने गईं तीन चचेरी बहनों के साथ मामा-भांजे ने किया रेप
यूपी के बांदा जिले में नाबालिगों के साथ दरिदंगी की घटना सामने आई है। देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत पर बनी झोपड़ी में घसीटकर तीन चचेरी बहनों से दो युवकों ने रेप किया। पुलिस ने रेप व पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक रिश्ते में मामा-भांजे हैं
सात-आठ साल की तीन चचेरी बहनें बुधवार दोपहर प्याज की फसल की रखवाली के लिए खेत गई थीं। प्यास लगने पर तीनों पास में ही लगे हैंडपंप पर पानी पीने गईं तो वहां मौजूद पचनेही निवासी अनुज सिंह और अतरहट के रहने वाला उसके मामा राकेश ने तीनों बच्चियों को दबोच लिया। धमकी देकर उन्हें घसीटकर खेत में बनी झोपड़ी में ले गए। जहां उनके साथ दरिंदगी की। बच्चियों के शोर मचाने पर उनको पीटा और धमकी भी दी।