वरिष्ठ आईपीएस डीएस चौहान को मिला यूपी के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार
यूपी सरकार ने पुलिस महानिदेशक अभिसूचना डॉ. देवेन्द्र सिंह चौहान को पुलिस महानिदेशक (विभागाध्यक्ष) का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है। वर्ष 1988 बैच के आईपीएस डॉ. चौहान स्थाई नियुक्ति होने तक इस पद पर बने रहेंगे। उनके पास डीजी विलिजेंस का भी चार्ज है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किया।
आदेश में कहा गया है कि वर्ष 1987 बैच के आईपीएस मुकुल गोयल के पुलिस महानिदेशक पद से स्थानान्तरित हो जाने के कारण शासन द्वारा जनहित में डॉ. चौहान को डीजीपी अभिसूचना के साथ-साथ डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिए जाने का फैसला किया गया है।