नोएडा में हनीट्रैप गैंग ने उद्योगपति को जाल में फंसा ओयो होटल बुलाया था, नशे के ओवरडोज से गई जान
नोएडा सेक्टर 117 स्थित ओयो होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई उद्योगपति की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। एक गिरोह ने उद्योगपति को हनीट्रैप में फंसाकर होटल में बुलाया था, जहां नशे की ओवरडोज से उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद गिरोह का सरगना और दो महिलाएं मृतक की कार सहित अन्य सामान लूटकर फरार हो गए थे।
बता दें कि, उद्योगपति उमेश कुमार अपने परिवार के साथ नोएडा सेक्टर-82 में रहते थे। उनकी फेज-2 थाना क्षेत्र में केमिकल बनाने की फैक्ट्री है। 22 जनवरी को उमेश का शव सेक्टर-117 स्थित ओयो होटल में मिला था। परिजनों ने बताया था कि वह 20 जनवरी से घर से लापता थे। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था। वारदात के पांच महीने बाद पुलिस के हाथ मामले में अहम सुराग लगा है। पुलिस की प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि उद्योगपति को हनीट्रैप में फंसाकर होटल में बुलाया गया था। हनीट्रैप गिरोह चलाने वाला सरगना दो महिलाओं के साथ होटल में आया था। पुलिस रविवार को गिरोह का पर्दाफाश करेगी।