TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मंसूरी-रविवार सुबह एक देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। होटल में छापे के दौरान तीन युवक और दो युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने देहरादून-मसूरी रोड पर भट्टा फॉल के पास होटल में छापा मारा था। होटल हरियाणा निवासी द्वारा संचालित किया जा रहा था। संचालक फरार है। प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि देहरादून से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और स्थानीय पुलिस द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई, जिसमें पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया जिनमें दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। जबकि होटल संचालक अभी फरार है। 

 नानकमत्ता की एक युवती से गैंगरेप मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। युवती की मां ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि 19 मई की रात बेटी घर के बाहर टहल रही थी। इस बीच बेटी के फोन पर किसी अज्ञात का फोन आया और वह बात करने लगी।


इस दौरान दो युवक बेटी को जबरन अगवा कर बाइक से ले गए। उन्होंने बेटी के साथ मारपीट कर दुष्कर्म किया। इसके बाद दोनों युवक आधी रात में बेटी को नगला चौराहे पर छोड़कर फरार हो गए। बदहवाश हालत में घर पहुंची बेटी ने आपबीती बताई।