पीड़िता ने बताया कि 6 सितंबर 2021 को सैफ मोहम्मद ने रोते हुए फोन किया कि उससे आखिरी बार मिलना चाहता है। वह बिहार जा रहा है।
इस पर वह नई दिल्ली स्टेशन पर युवक से मिलने चली गई। यहां युवक ने उसे नशीला खाना खिलाकर दिल्ली के ही पहाड़गंज स्थित एक होटल में ले गया। सुबह जब होश आया तो वह पूरी तरह से नग्न थी