TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दिल्ली के अस्पतालों में कम होने लगे कोरोना के मरीज, सक्रिय मरीज भी घटे

 अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित और कोरोना संदिग्ध मरीजों की संख्या लगातार घट रही है। आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के अस्पतालों में पांच मई को कुल 208 कोरोना संक्रमित और कोरोना संदिग्ध मरीज भर्ती थे, सोमवार शाम तक इनकी संख्या घटकर सिर्फ 182 रह गई थी।

सावधानी बरतें : विशेषज्ञ



एम्स के मेडिसिन विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉक्टर नीरज निश्चल का कहना है कि कोरोना की वजह से बीमार होने वाले लोग बहुत कम है। ऐसे में हमें अब कोरोना के अलावा दूसरी बीमारियों पर ध्यान देना है। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले घटते-बढ़ते रहेंगे, लेकिन लोग अब भी भीड़-भाड़ में ज्यादा सावधानी बरतें।