हिंडन एयरपोर्ट पर यात्री बढ़े, हर हफ्ते 600 से ज्यादा कर रहे सफर
हिंडन एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। एक महीने से हर हफ्ते 600 से ज्यादा यात्री सफर कर रहे हैं। आने वाले कुछ महीनों में जब दूसरे शहरों के लिए उड़ान का संचालन शुरू होगा, तब संख्या और बढ़ेगी।
वर्ष 2019 से शुरू हुए हिंडन एयरपोर्ट से मौजूदा समय में कर्नाटक के हुबली और कलबुर्गी एयरपोर्ट के लिए ही उड़ान सेवा संचालित हो रही हैं। हालांकि शुरुआत पिथौरागढ़ के लिए उड़ान सेवा से हुई थी, लेकिन कुछ महीने चलने के बाद तकनीकी दिक्कतों के चलते अस्थाई तौर पर बंद हो गई। इसे नए सिरे से शुरू करने की कवायद चल रही है।