ट्रैफिक चालान आज डाउनलोड कर सकेंगे, पर फर्जी लिंक से रहे सावधान
दिल्ली की सातों जिला अदालतों समेत अन्य स्थानों पर शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में विशेष कर ट्रैफिक चालानों का भुगतान होगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के पोर्टल पर 11 मई बुधवार सुबह दस बजे से आवेदन किया जा सकता है।
ट्रैफिक पुलिस के पोर्टल
www.delhitrafficpolice.nic.in/notice/lokadalt पर पहले डाउनलोड होने वाले एक लाख 44 हजार ट्रैफिक चालानों को लोक अदालत में निपटाया जाएगा। इसके लिए सातों जिला अदालतों में उचित प्रबंध किए गए हैं। दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) एवं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से लोक अदालत में ट्रैफिक चालान के भुगतान को गति देने के लिए व्यवस्था की है।