पंजाबीबाग और आनंद विहार में नए फ्लाईओवर जाम से राहत दिलाएंगे, मिली मंजूरी
पंजाबीबाग और आनंद विहार को जाममुक्त करने के लिए सरकार ने दो फ्लाईओवर बनाने पर सहमति जताई है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई व्यय वित्त समिति (ईएफसी) की बैठक में दोनों फ्लाईओवर बनाने के लिए 724.36 करोड़ की मंजूरी दी गई।
आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर तक फ्लाओवर बनने से गाजियाबाद से आने वाले ट्रैफिक को भी फायदा मिलेगा। वहीं पंजाबबाग से राजा गार्डन तक बनने वाले फ्लाईओवर से वहां लगने वाल जाम की समस्या खत्म होगी।