गुरुग्राम : शादी से दो दिन पहले घर में घुस दुल्हन को पेट्रोल डालकर जलाया, सनकी आशिक की खौफनाक करतूत
शादी से दो दिन पहले एक 24 वर्षीय युवती पर पेट्रोल डालकर जलाने का मामला सामने आया है। गंभीर हालत में युवती को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत से लड़ रही है। पुलिस ने युवती के पिता की शिकायत पर गुरुग्राम के फर्रुखनगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती के पिता ने गांव के ही एक युवक पर बेटी को जलाने का आरोप लगाया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है।
फर्रुखनगर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने सोमवार को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी करता है और उसके तीन बच्चे हैं। सबसे बड़ी बेटी की शादी 11 मई को होनी थी। सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे उसकी बेटी घर के सामने प्लॉट में पशुओं को चारा डालने के लिए गई थी, तभी वहां आए गांव के एक युवक जयपाल उर्फ बिल्लू ने कथित तौर पर उनकी बेटी पर पेट्रोल छिड़कर कर आग लगा दी। आग लगते ही वह काफी बुरी तरह झुलस गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी।