मुजफ्फरनगर दरवाजे पहुंची बारात और दूल्हे ने चला दी गोली, एक की चली गई जान
मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में एक विवाह समारोह में डीजे बजाने को लेकर हुई गोलीबारी में दुल्हन पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि घटना सोमवार को उस समय हुई जब शाहपुर क्षेत्र के बसिकला गांव में डीजे बजाने के विवाद में दूल्हे इफ्तिखार ने दुल्हन पक्ष के जफर अली को गोली मार दी। अली को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।